जमशेदपुर, जुलाई 29 -- टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन वापसी के अंतिम दिन सोमवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस लिया। चुनाव क्षेत्र संख्या-2 तथा अध्यक्ष दिप्तेन्दू चक्रवर्ती के निर्वाचन क्षेत्र सीबीबीयू से अखिलेश कुमार, चुनाव क्षेत्र संख्या 6 तथा श्रीनिवास राव के निर्वाचन क्षेत्र टूलिंग से ए भास्कर और चुनाव क्षेत्र संख्या 8 से सुमित पाल के विभाग मेटेरियल्स से आलोक कुमार ने नाम वापस लिए। अब 62 की जगह 59 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। नाम वापसी के बाद चुनाव पदाधिकारी सीएस झा तथा उप चुनाव पदाधिकारी अश्विनी मथान ने अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। 31 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान होगा। कमेटी मेंबरों के 19 सीटों के चुनाव के बाद ऑफिस बेअरर्स के लिए चुनाव होगा। 10 निर्वाचन क्षेत्र से 1...