जमशेदपुर, अगस्त 5 -- टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के नये अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह और महामंत्री अविनाश अनुपम चुने गए हैं। अध्यक्ष का फैसला वोटिंग से हुआ, जबकि महामंत्री निर्विरोध निर्वाचित हुए। सोमवार को नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों की बैठक में अध्यक्ष पद पर सहमति नहीं बनने के कारण मतदान कराया गया। राजेश कुमार सिंह को 19 में से 12 कमेटी मेंबरों का समर्थन मिला, जबकि प्रवीण श्रीवास्तव को केवल 7 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार राजेश सिंह 5 मतों से विजयी रहे। वहीं, महामंत्री पद के लिए अविनाश अनुपम और अनुज किशोर सिन्हा के बीच मुकाबला तय था, लेकिन अनुज ने अपनी दावेदारी वापस ले ली। इसके चलते अविनाश अनुपम निर्विरोध महामंत्री चुने गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक-दो दिनों के भीतर पूरी कमेटी का गठन कर लिया जाएगा। अध्यक्ष और महामंत्री के चुनाव के बाद इसकी सू...