जमशेदपुर, फरवरी 16 -- जमशेदपुर। टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के पूर्व सहायक सचिव धीरज सिंह ने किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर यूनियन कार्यालय के दीवार पर नोटिस चिपका दिया है। यह मामला तूल पकड़ने लगा है। प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लिया है। संभावना है कि आने वाले दिनों में इसको लेकर कार्रवाई की जा सकती है। धीरज सिंह ने यूनियन की ओर से उनको पूर्व में निष्कासित किए गए नोटिस के साथ अपना पक्ष लिखकर कंपनी परिसर स्थित यूनियन के दीवार पर शनिवार को चिपका दिया। मामले को कंपनी के कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि कोई भी दस्तावेज कंपनी परिसर में प्रबंधन के शीर्ष अधिकारी या सक्षम पदाधिकारी के अनुमति के बिना किसी सार्वजनिक स्थल पर नहीं चिपका सकता है। यूनियन परिसर में भी अध्यक्ष या महामंत्री चिपका सकते हैं, या उनके निर्देश पर...