जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- टाटा कमिंस के कर्मचारियों के वेज रिवीजन समझौते के लिए चार्टर्ड ऑफ डिमांड अगले सप्ताह प्रबंधन को यूनियन द्वारा सौंपा जाएगा। इस संबंध में टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के महासचिव अविनाश अनुपम ने बताया कि चार्टर्ड ऑफ डिमांड को समेकित करने का काम अंतिम चरण में है। अगले दो दिनों में इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इसके बाद अगले सप्ताह यह प्रबंधन को सौंप दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि टाटा कमिंस कर्मचारियों का वेज रिवीजन समझौता 1 अप्रैल 2026 से लंबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...