जमशेदपुर, जुलाई 24 -- टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन का चुनाव 31 जुलाई को कंपनी परिसर में होगा। इसको लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व सहायक सचिव सीएस झा को चुनाव पदाधिकारी व उपचुनाव पदाधिकारी टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर सह सीआरएस जेडीसी के चेयरमैन अश्विनी माथन होंगे। वहीं, चुनाव संचालन समिति में मनोज सिंह, सुजीत सरकार, संतोष सिंह, अमित सिंह व मनीष शर्मा के नाम शामिल हैं।31 जुलाई को ही देर शाम तक मतगणना व उसी दिन विजयी कमेटी मेंबरों व पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। यूनियन का चुनाव 29 मई से लंबित है। 29 मई 2022 को तीन साल के लिए यूनियन का चुनाव हुआ था। कुल 19 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होगा। उसमें नौ आफिस बियरर व दस कमेटी मेंबर का चुनाव किया जाएगा। पहले कमेटी मेंबरों का चुनाव होगा फिर ...