गोरखपुर, दिसम्बर 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। खोराबार थाना क्षेत्र में टाटा कंपनी की नकली चायपत्ती, नमक और हार्पिक की बिक्री का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर कंपनी के जांच अधिकारी और खोराबार पुलिस की संयुक्त टीम ने दो दुकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया। पुलिस ने सभी उत्पादों को कब्जे में लेकर सील कर दिया और शाहपुर निवासी कंपनी के जांच अधिकारी शिवम गुप्ता की तहरीर पर जंगल सिकरी निवासी दुकानदार वकील कुमार जायसवाल और सूबा बाजार निवासी मंजू गुप्ता के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। शिवम गुप्ता के अनुसार, काफी समय से कंपनी को नकली उत्पादों की बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। सूचना के आधार पर पुलिस के साथ सबसे पहले जंगल सिकरी स्थित वकील कुमार जायसवाल की 'विका...