नई दिल्ली, जनवरी 12 -- वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी विनफास्ट (VinFast) के लिए साल 2026 की शुरुआत काफी शानदार रही है। कंपनी ने भारत में लॉन्च के महज चार महीनों के भीतर 1,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेचकर एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। किसी नए ब्रांड के लिए इतने कम समय में यह उपलब्धि हासिल करना अपने आप में बड़ी बात मानी जा रही है। खास बात यह है कि 2026 के पहले कुछ हफ्तों में ही विनफास्ट (VinFast) 200 से ज्यादा EVs बेच चुकी है, जिससे साफ है कि भारतीय ग्राहक इस नए इलेक्ट्रिक ब्रांड को तेजी से अपनाने लगे हैं। यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्तीभारत के EV बाजार में विनफास्ट की मजबूत एंट्री इस उपलब्धि के साथ विनफास्ट (VinFast) अब टाटा (Tata Motors), MG (JSW MG Motor) और म...