नई दिल्ली, जुलाई 10 -- टाटा समूह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच का विवाद करीब 17 साल बाद खत्म होने की कगार पर है। दरअसल, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक टाटा समूह के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि के साथ चंद्रशेखरन ने राज्य सचिवालय नबन्ना में बनर्जी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान राज्य में निवेश के अवसरों पर चर्चा हुई।टाटा और ममता बनर्जी का विवाद बता दें कि पश्चिम बंगाल के सिंगुर में टाटा मोटर्स के नैनो प्लांट को लेकर जबरदस्त विवाद हुआ था। इस प्लांट के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुए और इसकी अगुवाई ममता बनर्जी ने की। इसके बाद टाटा ने प्लांट को गुजरात में शिफ्ट कर दिया। साल 2008 में टाटा मोटर्स को बंगाल से बाहर ले जाने के फैसले की घोषणा करते हुए रतन टाटा ने...