जमशेदपुर, अगस्त 20 -- टाटा स्टील के कृषि उपकरण क्षेत्र के सबसे पुराने ब्रांड टाटा एग्रिको को उसकी कृषि उपकरण श्रृंखला के लिए प्रतिष्ठित ग्रीनप्रो प्रमाणन प्रदान किया गया है। इसके साथ ही टाटा एग्रिको भारतीय कृषि क्षेत्र में यह सम्मान प्राप्त करने वाला पहला ब्रांड बन गया है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के ग्रीन प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज काउंसिल द्वारा दिया गया यह प्रमाणन, टाटा एग्रिको की सस्टेनेबल और पर्यावरण अनुकूल कृषि उपकरण उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को मान्यता देता है। यह प्रमाणन 13 अगस्त को चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में टाटा स्टील को प्रदान किया गया, जिसमें उद्योग जगत के लीडर्स, सस्टेनेबिलिटी विशेषज्ञ और सीआईआई के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (टीक्यूएम, ग्रुप स्ट्रेटेजिक प्रोक्योरमेंट एवं सप्लाई चेन) ...