कन्नौज, अप्रैल 13 -- तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज में बने कैंसर अस्पताल को शुरू कराने के लिए टाटा इंस्टीयूट की एक टीम ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर कैसर अस्पताल के भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन व उसमें लगने वाली मशीनों व उपकरणों की जानकारी ली। टीम के निरीक्षण से अब कैंसर अस्पताल के शुरू होने की उम्मीद बन गई है। वर्ष 2013 में सपा सरकार के दौरान जनपद व आसपास के जिले के कैंसर पीड़ित मरीजों के बेहतर उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में 163.31 करोड़ रुपये की लागत से कैंसर अस्पताल के भवन का निमार्ण शुरू कराया गया था। वर्ष 2017 में अस्पताल का काम पूरा कर लोकार्पण भी हो गया था, लेकिन इसके बाद आठ बर्ष बीत जाने के बाद भी अस्पताल शुरू नहीं हो सका। भवन में लगी करोड़ों के कीमत की मशीन धूल खाने लगी है। कई बार मेडिकल कॉलेज प्र...