प्रयागराज, जुलाई 30 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान झूंसी के निदेशक, प्रसिद्ध सामाजिक इतिहासकार एवं सांस्कृतिक मानवविज्ञानी प्रो. बद्री नारायण तिवारी को टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज़ (टिस), मुंबई का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव पूर्णेन्दु किशोर बनर्जी की ओर से बुधवार को उनकी नियुक्ति का आदेश जारी हुआ। आदेश जारी होने के बाद प्रो. बद्री नारायण ने पंत संस्थान के निदेशक का प्रभार एसोसिएट प्रोफेसर अर्चना सिंह को सौंप दिया। बुधवार दोपहर को ही प्रो. बद्री नारायण फ्लाइट से मुंबई रवाना हो गए और शाम को मुंबई में उन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट में कुलपति का पदभार ग्रहण कर लिया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ही पुरा छात्र प्रो. बद्री नारायण ने यहीं से आधुनिक...