चक्रधरपुर, जनवरी 13 -- चक्रधरपुर,संवाददाता चक्रधरपुर रेल मंडल में पिछले कुछ दिनों से हो रहे सिगनल ब्ॉाक्स, केबुल तार एवं अन्य वेशकीमती उपकरणों की चोरी से रेल प्रशासन सकते में है। हालांकि रेलवे सुरक्षा बलों ने चोरी की घटनाओं में जुड़े कुछ असमाजिक तत्वों को पकड़ लिए जाने का दावा किया जा रहा है एवं जल्द ही इस कृत्य कार्य से जुड़े आरोपियों को लोगों को सामने लाने की बात कही जा रही है। इस सबंध में चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक तरुण हुरिया भी काफी चिंतित है एवं वे लगातार चोरी के इन मामलों का संज्ञान ले रहें हैं। सोमवार तड़के चक्रधरपुर मंडल के टाटानगर-आदित्यपुर यार्ड सेक्शन किलोमीटर संख्या 251/3-5 पुराने एजी-19 गुमटी के पास अज्ञात बदमाशों के द्वारा 1 इंटू 12 कोर सिगनल केबल काटकर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस घटना के कारण टाटानगर यार्ड में ...