जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- टाटानगर स्टेशन होकर संतरागाछी-अजमेर स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 5 जनवरी से 26 फरवरी तक जारी रहेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। यह ट्रेन पहले से चल रही थी, लेकिन यात्रियों की बढ़ती संख्या और रुझान को देखते हुए रेलवे ने इसके परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा रेलवे ने पश्चिम बंगाल के दीघा, संतरागाछी और शालीमार से ओडिशा समेत विभिन्न मार्गों के स्टेशनों तक करीब दो महीने तक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का भी आदेश दिया है। रेलवे का कहना है कि स्पेशल ट्रेनें चलने से यात्रियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी, क्योंकि नियमित ट्रेनों में वेटिंग के कारण सभी यात्रियों को सीट नहीं मिल पाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...