जमशेदपुर, जून 18 -- टाटानगर स्टेशन होकर बादामपहाड़ से पुरी के लिए दो दिवसीय रथ स्पेशल ट्रेन चलेगी। मंगलवार को दक्षिण पूर्व जोन से यह आदेश हुआ। रेलवे के अनुसार, रथ स्पेशल ट्रेन बादामपहाड़ से 25 जून और 4 जुलाई को सुबह 6 बजे रवाना होकर 8.10 बजे टाटानगर आएगी और रात 9.15 बजे पुरी पहुंचेगी। पुरी से 27 जून और 6 जुलाई की रात 11.40 बजे रवाना स्पेशल ट्रेन दूसरे दिन दोपहर में 12 बजे टाटानगर होकर शाम 3 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी। दरअसल, रथयात्रा में हजारों श्रद्धालु उमड़ते हैं। इससे रेलवे जोन संतरागाछी से पुरी राउरकेला से पुरी, बांगडीपोसी से पुरी, बालासोर से पुरी और बड़बिल से भी पुरी के लिए रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चल रहा है, ताकि भगवान जगन्नाथ के श्रद्धालुओं को आवागमन में दिक्कत न हो। इधर, श्रावणी मेले को लेकर टाटानगर से जसीडीह स्पेशल ट्रेन चलने की भी उम्म...