जमशेदपुर, जुलाई 13 -- टाटानगर स्टेशन होकर गोंदिया से मधुपुर के लिए सावन स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। रेलवे से जारी आदेश के अनुसार, सावन स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 5 अगस्त के बीच टाटानगर होकर आठ फेरा लगाएगी। गोंदिया से सावन स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार और सोमवार, जबकि मधुपुर से शनिवार और मंगलवार को खुलेगी। गोंदिया से रवाना ट्रेन शनिवार सुबह चक्रधरपुर और खड़गपुर होकर मधुपुर गई। मालूम हो कि टाटानगर से जसीडीह तक पहले सावन स्पेशल ट्रेन चलती थी, लेकिन 2025 में चक्रधरपुर मंडल ने ध्यान नहीं दिया। इससे जमशेदपुर समेत मार्ग के दर्जनों स्टेशन के श्रद्धालुओं को बाबा नगरी देवघर जाने में दिक्कत हो रही है। इधर, दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से रांची-भागलपुर दो जोड़ी सावन स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश हुआ है। श्रद्धालुओं के अनुसार, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सम...