जमशेदपुर, मार्च 17 -- टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास में बर्मामाइंस की ओर जमीन का पेच फंस गया है। रेलवे ने स्टेशन सेकेंड गेट के आसपास की दुकानों को नोटिस देकर जमीन खाली करने का आदेश तीन महीने पूर्व दिया था। दुकानदारों ने नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी देकर जमीन टाटा स्टील की बताई। इससे दुकानदारों को हाईकोर्ट से फिलहाल राहत मिली गई है। जमीन खाली नहीं होने पर बर्मामाइंस गेट की ओर स्टेशन विकास का कार्य प्रभावित हो सकता है। दरअसल, रेलवे बोर्ड 327 करोड़ से टाटानगर स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर सुरक्षित व सुविधाजनक बनाएगा। इससे दक्षिण पूर्व जोन ने टेंडर निकला है। विकास योजना से स्टेशन के दोनों (बर्मामाइंस एवं बागबेड़ा) गेट में तीन मंजिला भवन बनना है। पहली मंजिल पर यात्रियों के लिए रेस्टोरेंट, रिटायरिंग रूम, डोरमेट्री व अन्य यात्री सुविधाएं होंगी,...