जमशेदपुर, दिसम्बर 5 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को लेकर तेजी दिखने लगी है। गुरुवार को स्टेशन के पास जगह की मापी शुरू हुई। इस दौरान कई अतिक्रमण को भी चिह्नित किया गया, जिन्हें हटाया जाएगा। रेलवे स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार के पास तीन मंजिला भवन बनेगा। इसके अलावा टाटानगर में अतिरिक्त पांच नए प्लेटफॉर्म भी बनाने की योजना है। गौरतलब है कि पिछले माह रेल जीएम एके मिश्रा, चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया और सासंद विद्युतवरण महतो ने भूमि पूजन कर काम की शुरुआत की थी। बताते हैं कि टाटानगर रेलवे स्टेशन ए कैटेगरी में शामिल है और इसे देखते हुए यहां की पूरी व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में काम चल रहा है। काम पूरा होने के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन ए प्लस कैटेगरी में शामिल हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...