जमशेदपुर, जुलाई 8 -- टाटानगर स्टेशन पर पार्किंग ठेकेदार बदलते ही ऑटो चालकों, रेलकर्मियों और यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। नए ठेकेदार ने पुराने शुल्क को लगभग दोगुना कर दिया है, जिससे सोमवार को पार्किंग स्थल पर एक भी ऑटो चालक ने गाड़ी नहीं खड़ी की। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें निकास गेट तक पैदल आना पड़ा। इस मुद्दे को लेकर पोटका के विधायक संजीव सरदार ने चक्रधरपुर डीआरएम तरुण हुरिया से भी मुलाकात की थी, लेकिन कोई सकारात्मक समाधान नहीं निकल सका। इधर, पार्किंग शुल्क को लेकर आरपीएफ की उपस्थिति में पार्किंग ठेकेदार और ऑटो चालकों की बैठक हुई। इसमें ठेकेदार ने अस्थायी राहत देते हुए 15 दिन तक पुराना शुल्क लेने का आश्वासन दिया, लेकिन स्थायी समाधान नहीं हो सका। रेलकर्मियों पर तीन गुना शुल्क का भार ओबीसी रेलवे कर्मचारी ...