जमशेदपुर, फरवरी 25 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन पर मंगलवार को रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा विशेष टिकट जांच अभियान चलाया। इससे हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, एर्नाकुलम एक्सप्रेस व खड़गपुर मेमू ट्रेन से उतरे लोगो से बिना टिकट यात्रा, क्षमता से ज्यादा वजन लेकर यात्रा और जनरल टिकट पर आरक्षित कोच में चढ़ने के कारण जुर्माना वसूला गया। बताया जाता है कि रेलवे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टिकट निरीक्षक और आरपीएफ की टीम द्वारा हर गुरुवार और मंगलवार को स्टेशन पर स्पेशल टिकट जांच अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...