जमशेदपुर, अक्टूबर 19 -- टाटानगर समेत कोल्हान के रेलवे स्टेशनों पर अब यात्रियों को धुसका और लिट्टी चोखा मिलेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने वाणिज्य विभाग के सर्वे रिपोर्ट को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही सभी खाद्य सामग्री का मूल्य भी निर्धारित कर दिया गया। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने 7 मई 2025 के अंक में इसको लेकर खबर कोल्हान में अब यात्रियों को मिलेक धुसका शीर्षक से प्रकाशित की थी। इसके बाद अब यात्रियों को स्टेशन पर यह प्रसिद्ध व्यंजन मिलने लगेगा। उम्मीद है कि 8-10 दिन में रेलवे वाणिज्य एवं खानपान विभाग स्टेशन पर बिहार में प्रचलित लिट्टी चोखा की बिक्री शुरू करा देगा। जानकारी के अनुसार, जोनल मीटिंग में स्टेशनों पर बिहार के लजीज व्यंजन लिट्टी-चोखा और झारखंड के धुसका की बिक्री का मामला उठा था। वहीं, स्टेशन के स्टॉल से यात्रियों को गुलगुला और च...