जमशेदपुर, सितम्बर 30 -- टाटानगर स्टेशन पर पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी वरिष्ठ रेल अधिकारियों को सौंपी गई है। इससे स्टेशन निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बिहार, यूपी और मुंबई की ट्रेनों के समय प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हो गए हैं। बताया जाता है कि दुर्गापूजा से छठ तक ट्रेन के समय प्लेटफॉर्म पर भीड़ नियंत्रण के लिए वाणिज्य कर्मचारियों की टीम बनी थी, जिन्हें 24 घंटे शिफ्ट के अनुसार तैनात किया गया था। अब चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय से दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के पदाधिकारी भी भीड़ नियंत्रण, यात्री सुविधा और सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। पूजा के दौरान स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान चौकन्ना हैं और सादे लिबास में टिकट केंद्र, वेटिंग हॉल और प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रहे हैं, ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...