जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- टाटानगर स्टेशन परिसर के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर रविवार देर रात हड़कंप मच गया, जब एक महिला ट्रेन के आगे आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद रेल पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह घटना रविवार रात लगभग 2.30 बजे की बताई जा रही है। सोमवार सुबह मृतका की पहचान बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी निवासी सौदमिनी राय के रूप में हुई। मृतका का पति अनिल राय टाटानगर रेलवे के कैरेज विभाग स्थित कोचिंग सिक लाइन में कार्यरत है। जानकारी के अनुसार, सौदामिनी के दो बच्चे हैं। रात में घरेलू विवाद के बाद वह लगभग 1 बजे घर से निकल गई थी। परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। सुबह रेल पुलिस ने बताया कि महिला ने आत्महत्या की है, जिसके बाद मृतका की पहचान हो पाई। इसके बा...