जमशेदपुर, सितम्बर 30 -- पूजा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर टाटानगर स्टेशन पर डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवान और पदाधिकारी चौकन्ना हैं। जानकारों के अनुसार, टाटानगर आरपीएफ ने दर्जन भर महिला सिपाही, हवलदार और सब-इंस्पेक्टर को सुरक्षा ड्यूटी में लगाया है। वहीं, जीआरपी की 5-7 महिला सिपाही और सहायक दारोगा प्लेटफार्म, टिकट काउंटर और पूछताछ केंद्र में गश्त कर रहे हैं। महिला जवानों का लक्ष्य है कि प्लेटफार्म पर चोरी, टिकट काउंटर और पूछताछ केंद्र की भीड़ में पॉकेटमारी तथा लोकल ट्रेनों में छेड़छाड़ जैसी घटनाएं न हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...