जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व जोन के रेल महा प्रबंधक शनिवार को टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण करेंगे और प्रधानमंत्री की योजना के अनुसार अमृत संवाद का आयोजन बर्मामाइंस गेट पर होगा। इधर, रेल जीएम आगमन के मद्देनजर टाटानगर स्टेशन को फूलों के गमले से सजाया जा रहा है। दूसरी ओर, स्टेशन के प्लेटफार्म की सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ विभिन्न विभागों के कार्यालय से कबाड़ को भी हटाया जा रहा है। मालूम हो कि, रेल जीएम के आने पर चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम समेत अन्य अधिकारी भी अमृत संवाद और निरीक्षण में शामिल होंगे ताकि रेल जीएम को थर्ड लाइन के काम समेत स्टेशन विस्तारीकरण कार्य को शुरू करने की योजना से अवगत करा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...