जमशेदपुर, जुलाई 12 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन पर कांवरियों की सुरक्षा के लिए रेल पुलिस ने दो दर्जन अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है जबकि आरपीएसएफ की एक कंपनी पहले से टाटानगर स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा ड्यूटी कर रही है। बताया जाता है कि, देवघर के श्रावणी मेला को लेकर टाटानगर रेल पुलिस मुख्यालय के दर्जनों जवान और पदाधिकारी चले गए। जबकि, टाटानगर स्टेशन पर भी कांवरियों की भीड़ उमड़ रही है। इससे प्रभारी रेल एसपी के आदेश पर दो दर्जन से ज्यादा जवानों को यात्री सुरक्षा में तैनात किया गया। ताकि आरपीएफ से समन्वय बनाकर स्टेशन और ट्रेनों में कांवरियों की सुरक्षा कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...