जमशेदपुर, जुलाई 13 -- टाटानगर स्टेशन और ट्रेनों में आरपीएफ जवानों ने औचक जांच अभियान चलाकर 13 अवैध हॉकरों को पकड़ा। साथ ही किन्नर समेत छह अन्य लोगों को रेलवे नियमों के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया गया। जानकारी के अनुसार, स्टेशन पर अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने, ट्रेनों की महिला बोगियों में पुरुषों के चढ़ने और दिव्यांग बोगियों में सामान्य यात्रियों के सफर करने की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए यह अभियान चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...