जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक ने टाटानगर स्टेशन के वीआईपी लाइन को पूरी तरह से बंद कर अमानवीय कार्य किया है। राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और आजसू के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने यह आरोप लगाया। सोमवार को दोनों नेताओं के नेतृत्व में दर्जनों पार्टी समर्थक नारेबाजी करते हुए टाटानगर स्टेशन पहुंचे और स्टेशन निदेशक सुनील कुमार को ज्ञापन देकर वीआईपी लाइन को फिर से खोलने की मांग उठाई है।नेताओं ने स्टेशन निदेशक से कहा कि वीआईपी लाइन बंद करने से स्टेशन के ड्रॉपिंग लाइन में यात्रियों के वाहनों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। वीआईपी गाड़ियां खड़ी होने से लोगों को अपना दो-चार पहिया वाहन लेकर कई मिनट तक ड्रॉपिंग लाइन में रुकना पड़ता है। इसके बदले में पार्किंग ठेकेदार शुल्क वसूलते हैं। इससे रेलवे को वीआईपी लाइन जल्द खो...