जमशेदपुर, नवम्बर 22 -- टाटानगर रेलवे स्टेशन मुख्य गेट के बाहर शनिवार सुबह करीब 9 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पार्किंग क्षेत्र में खड़ी एक होंडा जैज़ कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। सुबह स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री मौजूद रहते हैं, ऐसे में कार से उठता काला धुआं और तेजी से फैलती आग देखकर लोग घबरा गए। कार गम्हरिया निवासी श्रीनिवास नायक की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, श्रीनिवास अपनी पत्नी के साथ बेटे को दुरंतो एक्सप्रेस में बैठाने स्टेशन आए थे। तीनों ट्रेन में बैठाने के लिए अंदर गए थे और लौटने पर उन्होंने कार को धू-धू कर जलते देखा। सौभाग्य से कार में कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...