जमशेदपुर, जुलाई 8 -- टाटानगर रेलवे स्टेशन के जनरल टिकट काउंटर पर जल्द ही माइक लगाई जाएंगी। सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने स्टेशन पहुंचकर माइक नहीं होने के कारणों की जानकारी ली। सिग्नल विभाग के कर्मचारियों ने काउंटरों से पूर्व से खराब माइक को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। इसके बाद उनकी जांच कर मरम्मत या नई माइक लगाई जाएंगी। इससे यात्रियों और बुकिंग कर्मचारियों को आपसी संवाद में सहूलियत होगी। बता दें कि आपके प्रिय अखबार हिंदुस्तान ने 7 जुलाई के अंक में माइक नहीं होने से यात्रियों और कर्मचारियों को होने वाली परेशानी को प्रमुखता से उजागर किया था। टिकट काउंटर पर माइक नहीं होने से यात्रियों और रेलकर्मियों को तेज आवाज में बात करनी पड़ती है। विभिन्न शहरों से आए यात्रियों ने भी माइक नहीं होने पर आश्चर्य जताया था। इसके बाद रेलवे प्रबं...