जमशेदपुर, जुलाई 29 -- कदमा निवासी ऑटो चालक आशीष कुमार झा ने टाटानगर स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार राजीव राम और उसके सहयोगियों पर धमकी देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सिटी एसपी को पत्र सौंपकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। आशीष झा के अनुसार, बीती रात वह स्टेशन परिसर के बाहर यात्रियों का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान पार्किंग ठेकेदार बंदूकधारियों के साथ पहुंचा और पार्किंग टिकट दिखाने को कहा। जब आशीष ने बताया कि वे पार्किंग के बाहर खड़े हैं, और उनके पास टिकट नहीं है, तो ठेकेदार ने हर घंटे सौ रुपये के हिसाब से 800 रुपये मांगे। जब उन्होंने रुपये देने से इनकार किया, तो उनके साथ मारपीट की गई। ऑटो चालक ने घटना को लेकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। इधर रेलवे में यह चर्चा है कि बीती रात पुराने पार्किंग कर्मचारी से वर्तमान ठेकेदार के...