जमशेदपुर, जून 14 -- टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सुविधा) एके मजूमदार के नेतृत्व में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 362 यात्रियों से कुल 1,95,140 रुपये जुर्माना वसूला गया। अभियान के लिए सीटीआई विद्युत बोस, एसएन शिव सहित वाणिज्य विभाग के अन्य कर्मचारियों की टीम बनाई गई थी। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा, अनबुक लगेज, तथा पैसेंजर व मेमू ट्रेनों के टिकट पर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़कर जुर्माना वसूला गया। टिकट जांच अभियान से स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म पर सक्रिय ऑटो चालकों और संदिग्ध यात्रियों में दिनभर हड़कंप मचा रहा। इधर, उप सीसीएम ने स्टेशन परिसर में मौजूद स्टॉल और रेस्टोरेंट की भी जांच की, हालांकि किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। दक...