जमशेदपुर, मई 9 -- चक्रधरपुर और रांची मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण रेलवे ने आधा दर्जन ट्रेनों को अप-डाउन में रद्द करने के साथ परिचालन दूरी में कटौती व मार्ग बदल दिया। जबकि खड़गपुर में ब्लॉक के कारण टाटानगर से गुजरने वाली रांची, हावड़ा व शालीमार से जुड़ी 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 18 मई तक पहले से रद्द है। ट्रेनों के रद्द होने कोल्हान के हजारों यात्रियों को रोज आवागमन में दिक्कत होगी। दक्षिण पूर्व जोन के अनुसार, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 मई, टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 14 से 30 मई और टाटानगर-हटिया मेमू ट्रेन 25 से 30 मई तक रद्द होगी। जबकि टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 11 से 17 मई, हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस 17 मई को रद्द होने वाली है। दूसरी ओर, टाटानगर से गुजरने वाली ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 11, 13, व 16 मई और पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रे...