रांची, मई 26 -- रांची। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा रातू रोड में रविवार को टाटानगर से पुष्प से सजे वाहन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप लाया गया। जमशेदपुर से श्री गुरुग्रंथ साहिब को लानेवाले जत्था रात नौ बजे कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित नानक चंद अरोड़ा चौक पहुंचा। वहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पांच पावन स्वरूप के स्वागत में पहले से ही स्त्री सत्संग सभा की कीर्तन मंडली के सदस्य शबद गायन किया। हजूरी रागी जत्था महिपाल सिंह ने विशेष दीवान के दौरान शबद गायन किया। ज्ञानी जिवेंदर सिंह की अरदास, हुकुमनाम के बाद श्री गुरुग्रंथ साहिबजी के पावन स्वरुप को सुखासन कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...