जमशेदपुर, जनवरी 14 -- जमशेदपुर। हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस बुधवार को लेट चलने के कारण फिर टाटानगर स्टेशन के बाद रद्द हो गई। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से यह आदेश हुआ है। इससे चाईबासा, नोवामुंडी और बड़बिल के यात्रियों को दिक्कत होगी क्योंकि जनशताब्दी एक्सप्रेस टाटानगर से ही हावड़ा लौट जाएगी। मालूम हो कि, दक्षिण पूर्व रेलवे जोन जनवरी में अभी तक तीसरी बार जनशताब्दी एक्सप्रेस का चौथी बार रद्द कर चुका है। इधर, मुंबई अहमदाबाद राउरकेला और विहार मार्ग की ट्रेन भी लेट से टाटानगर आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...