जमशेदपुर, जून 9 -- चक्रधरपुर, आद्रा और रांची मंडल रेल क्षेत्र में लाइन ब्लॉक के कारण 11 जून, बुधवार को टाटानगर से धनबाद, इतवारी और हटिया एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा। बताया गया है कि हटिया एक्सप्रेस दिन बदलकर 30 जून तक 15 दिन रद्द रहेगी। वहीं, इतवारी एक्सप्रेस 14, 18, 21, 25 और 28 जून को भी रद्द रहेगी। गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर, हावड़ा, राउरकेला समेत अन्य मार्ग की करीब आधा दर्जन ट्रेनें रेलवे ने 28 जून तक दिन बदलकर रद्द कर दी हैं। इससे झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के सैकड़ों यात्रियों को रोजाना परेशानी हो रही है। लाइन ब्लॉक के चलते साउथ बिहार एक्सप्रेस आरा से 10, 17, 24 जून तथा दुर्ग से 14, 21, 28 जून को टाटानगर नहीं आकर कांड्रा से सीनी होकर चलेगी। वहीं, उत्कल एक्सप्रेस पुरी से 10, 17, 24 जून को और ऋषिक...