जमशेदपुर, जून 2 -- टाटानगर से खड़गपुर तक चार रेलवे यार्ड के आधुनिकीकरण की योजना पर काम शुरू है, ताकि मालगाड़ियों से लोडिंग एवं ढुलाई क्षमता बढ़ाई जा सके। इससे झारखंड एवं पश्चिम बंगाल स्थित दो-दो यार्ड का विस्तार होना है। खड़गपुर मंडल स्थित कोल्हान के घाटशिला व गालूडीह समेत पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम व गिधनी यार्ड को आधुनिक बनाने में दक्षिण पूर्व रेलवे जोन करीब सवा सात करोड़ खर्च करेगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी रेलवे में शुरू है। जानकारी के अनुसार, टाटानगर से खड़गपुर तक रेलवे यार्ड विस्तार व आधुनिकीकरण के दौरान डैड एंड व मैड हंप में सुधार कराया जाएगा, जबकि खड़गपुर-टाटानगर सेक्शन में सेस चौड़ा करने की तैयारी है। हावड़ा-मुंबई मार्ग में यार्ड विस्तार से परिचालन से जुड़े कई अन्य तरह की सुविधा बढ़ेगी। इससे मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों के सुर...