चक्रधरपुर, नवम्बर 30 -- जमशेदपुर । रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के नागरिक सुरक्षा कर्मियों के बीच मजबूत टीम भावना आत्म विस्वास में वृद्धि,एक दुसरे के साझा अनुभव को आदान प्रदान कर विकसित करने के लिए बाहरी प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया गया है आउट डोर कैम्प विशाखापट्टनम ईस्ट कोस्ट रेलवे में आयोजित की गई है । कैम्प एक दिसम्बर से सात दिसम्बर तक चलेगी । इस कैंप में प्रशिक्षण,प्रयोगशाला अभ्यास, प्रतियोगिता के साथ एक दिवसीय अध्ययन टूर कराई जाएगी और 6 दिवम्बर को सिविल डिफेंस राइजिंग डे ( उगता दिवस ) भी मनाई जाएगी । टाटानगर सिविल डिफेंस से 16 सदस्यों की चयनित की गई है वे सभी इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में भाग लेंगे । कैम्प में रांची,आद्रा बोकारो,संतरागाछी,हावड़ा, खड़कपुर विशाखापटनम से कुल एक सौ तीस ज...