जमशेदपुर, सितम्बर 17 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेल क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा पूजा को लेकर उत्साह है। विभिन्न विभागों को मुख्य सड़क से कार्यस्थल के गेट पर आकर्षक पंडाल बनाकर रंग-बिरंगे विद्युत झालर से सजाया गया है। इस बार पहलगाम की घटना और मिसाइल पर आधारित मॉडल को तवज्जो दिया गया है। बताया जाता है कि टाटानगर रेलवे में निर्माण और विकास का एक से बढ़कर एक मॉडल इंजीनियरिंग, लोको शेड, मैकेनिकल व बन्य विभागों में बना है। बारिश की आशंका से पंडाल के आसपास घेराबंदी की गई है, ताकि श्रद्धालु रुक सकें। दूसरी ओर, रेलकर्मियों द्वारा पूजा के दौरान सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...