जमशेदपुर, जून 20 -- टाटानगर रेलवे यार्ड में पानी जमने, राखामाइंस में लाइन की मिट्टी धंसने और बादामपहाड़ मार्ग की लाइन पर पेड़ गिरने के कारण गुरुवार सुबह से शाम तक 35 ट्रेनों को टाटानगर में रद्द कर दिया गया। वहीं, तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। बारिश में पहली बार टाटानगर में ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। इधर, यार्ड की लाइन पर पानी जमने से रेलवे में प्वाइंट काम नहीं कर रहा था। इससे सिग्नल सिस्टम बिगड़ गया और रेलकर्मियों ने दोपहर तक हाथ के सिग्नल से ट्रेनों को यार्ड की लाइन से निकालकर प्लेटफॉर्म पर भेज रहे थे। जबकि, जुगसलाई एवं लोको क्रॉसिंग के पास परिचालन से जुड़े कर्मचारियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगी थी ताकि ट्रेनों का संचालन सुरक्षित ढंग से हो सके। हालांकि, रेलकर्मी यार्ड की लाइन से पानी निकालने में जुटे थे। वहीं, सिग्न...