जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- जमशेदपुर। एनडीआरएफ द्वारा चक्रधरपुर रेल मंडल में मॉक ड्रिल करने से शुक्रवार सुबह टाटानगर में अपरातफरी मच गई। चक्रधरपुर में मॉक ड्रिल को लेकर टाटानगर रेल क्षेत्र में हूटर बजने लगा। लगातार चार बार तेज आवाज में हूटर बजाने से सिर्फ रेलवे स्टेशन और रेलवे कॉलोनी नहीं बल्कि जुगसलाई, बागबेड़ा और बर्मामाइंस क्षेत्र के निवासी भी कारण जानने को परेशान हो गए। मालूम हो की रेल कर्मचारियों की सतर्कता सक्रियता के साथ रेलवे में आपदा से निपटने के संसाधनों की जांच के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन होता है। कभी ट्रेनों के पटरी से उतरने तो कभी आग लगने जैसे माहौल को आयोजित कर सेफ्टी विभाग कर्मचारी की सतर्कता जांचती है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...