जमशेदपुर, अगस्त 26 -- जमशेदपुर। अनियंत्रित ट्रक ने बर्मामाइंस से बागबेड़ा गुदरी बाजार आने के दौरान सब्जी विक्रेता को मंगलवार दिन में करीब 11 बजे धक्का मार दिया। इससे जख्मी सब्जी विक्रेता को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इधर, दुर्घटना की सूचना मिलने पर बर्मामाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया जबकि, चालक घटना के बाद ट्रक छोड़कर भाग गया। मालूम हो कि बर्मामाइंस की ओर से सड़क घुमावदार है तेज गति के वाहन की चपेट में आकर अक्सर वहां दुर्घटनाएं होती हैं। फिलहाल पुलिस ट्रक नंबर के आधार पर मालिक और चालक का पता लगाने में जुटी है ताकि कार्रवाई कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...