चक्रधरपुर, अक्टूबर 9 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर रेलवे अस्पताल के सेवानिवृत टाईिपस्ट जे वी राजू से पेंसन रिविजन की बात कहकर जमशेदपुर जुगसलाई स्टेट बैंक की शाखा के खाते से 5 लाख रुपया की साईबर ठगी कर लिए जाने की घटना चक्रधरपुर रेल मंडल में चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित कर्मी ने आज कार्मिक विभाग में इसकी शिकायत की है। राजू का बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया वहीं इसकी शिकायत साईबर क्राईम यूनिट में किए जाने की तैयारी किया जा रहा है। हालांकि मौजूदा उनके छतीसगढ़ के निवास भिलाई शहर के साईबर क्राईम विभाग में इसकी शिकायत की गई है। यह घटना 8 अक्टूबर दोपहर 1 बजे की है। चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर रेलवे अस्पताल के सेवानिवृत टाईिपस्ट जे वी राजू के मोबाईल पर उनके पेंसन खाते का रिविजन करने की बात कहकर आरोपी के द्वारा उनके पेंसन का सारा डिट...