जमशेदपुर, जून 16 -- टाटानगर से राउरकेला के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन रविवार को कोच के अभाव में रद्द कर दी गई। शनिवार को गम्हरिया में ब्लॉक के कारण राउरकेला से ट्रेन की रैक टाटानगर नहीं पहुंच सकी थी, जिस कारण इसका परिचालन संभव नहीं हो सका। इधर, आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के चलते टाटानगर से गुजरने वाली झाड़ग्राम-धनबाद मेमू ट्रेन का परिचालन सोमवार और 18 जून, बुधवार को रद्द रहेगा। वहीं, टाटानगर से चलने वाली इतवारी एक्सप्रेस 18, 21, 25 और 28 जून को रद्द कर दी गई है। इसके अलावा, टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस भी 30 जून तक कई दिन रद्द रहेगी या बदलकर चलाई जाएगी। गम्हरिया और सीनी के बीच चल रहे लाइन ब्लॉक के कारण भी करीब आधा दर्जन ट्रेनें 28 जून तक अलग-अलग दिन रद्द रहेंगी। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के अनुसार, हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस 19 जून तक अप और...