जमशेदपुर, मई 26 -- टाटानगर रेलवे स्टेशन के यार्ड में टाटा स्टील गेट के पास रविवार को बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। ऐसा एक ही पटरी पर इंजन और मालगाड़ी के आमने-सामने आ जाने की वजह से हुआ। हालांकि चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया। बताया जाता है कि चालकों ने एक-दूसरे को देख लिया और समय रहते ब्रेक लगाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना सुबह 9.05 बजे की बताई जाती है। बताया जाता है कि सुबह टाटानगर के गेट नंबर एक में इंजन यार्ड में आने के लिए खड़ा था। उसे वहीं रोक दिया गया। दूसरी ओर, यार्ड नंबर 9 से एक मालगाड़ी को उसी पटरी पर छोड़ दिया गया। मालगाड़ी के चालक ने कुछ दूरी पर रहते हुए इंजन को देख लिया और ब्रेक लगा दिया। उसने इस घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी। इसके बाद चालक को दबाव देकर मालगाड़ी को नौ नंबर यार्ड में पीछे कराया गया। फिर इंजन को यार्ड ...