जमशेदपुर, अगस्त 31 -- जमशेदपुर। सिविल डिफेंस द्वारा टाटानगर रेलवे के 450 लोको पायलटों को फायर आपदा के तहत आग बुझाने का प्रशिक्षण सिविल डिफेंस के वालंटियर द्वारा दी गई। इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि लोको पायलटों को इंजन में आग लगने की स्थिति में त्वरित और सुरक्षित कार्रवाई करने के तौर-तरीकों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इंजन में आग लगने पर लोको पायलट को घबराना नहीं चाहिए और सतर्कता से अग्नि संबंध यंत्र द्वारा आज को बुझाने का प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा निकट के स्टेशन पर फोन कर दमकल बुलानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...