जमशेदपुर, दिसम्बर 7 -- टाटानगर स्टेशन पर 17 किलोग्राम गांजा के बरामद होने के मामले में मुख्य आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। 29 नवंबर को आरोपी पलामू जिले के हरिहरगंज निवासी उदय कुमार उर्फ मंटू (24) ओडिशा के जरपाड़ा स्टेशन से संबलेश्वरी एक्सप्रेस में माल लेकर आया था। शुक्रवार तड़के चार बजे स्टेशन पर उतरने के बाद वह मुख्य निकास की ओर बढ़ रहा था। इस दौरान चक्रधरपुर मंडल की आरपीएफ उड़नदस्ता और टाटानगर रेल पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसे टिकट काउंटर के पास पकड़ लिया। तस्कर के पास दो बड़े बैग मिले, जिसमें एक-एक किलोग्राम के 17 पैकेट प्लास्टिक में लपेटकर रखे गए थे। बरामद गांजे की कीमत लगभग साढ़े आठ लाख आंकी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...