जमशेदपुर, अगस्त 5 -- सोमवार को थावे एक्सप्रेस छह घंटे से ज्यादा लेट हो गई। इससे टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों के परिजन भड़क उठे और स्टेशन मास्टर कक्ष में पहुंचकर नाराजगी जताई। परिजनों ने पहले पूछताछ केंद्र से ट्रेन की जानकारी ली, क्योंकि मोबाइल पर ट्रेन को टाटानगर स्टेशन पर खड़ा दिखाया जा रहा था। वहीं, यात्रियों ने फोन पर बताया कि ट्रेन आदित्यपुर के बाद कहीं रुकी हुई है। थावे एक्सप्रेस के टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 7 बजे है, लेकिन ट्रेन दोपहर 2 बजे के बाद पहुंची। प्लेटफॉर्म संख्या चार और पांच पर परिजन ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। देरी की वजह से वे स्टेशन मास्टर कार्यालय में जाकर पूछने लगे कि ट्रेन कब तक आएगी। बता दें कि टाटानगर में रोज दर्जनों एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनें चांडिल व झारसुगुड़ा होकर देर से पहुंचती हैं। यात्री लगातार स्टे...