जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- टाटानगर रेलवे सिविल डिफेंस टीम ने इलेक्ट्रिक लोको पायलट ट्रेनिंग सेंटर में रिफ्रेशर कोर्स, जीडीसीई कोर्स, कोचिंग प्रमोशन और गुड्स प्रमोशन कोर्स में शामिल लोको पायलटों को नैतिक आचरण और आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। सत्र का नेतृत्व सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने किया। उन्होंने लोको पायलटों को बताया कि छोटे-बड़े स्टेशनों पर नशाखुरानी गिरोह सक्रिय रहते हैं और मौके की तलाश में रहते हैं। ऐसे में परिचालन के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए चाय-नाश्ते के प्रस्ताव को स्वीकार न करना ही सुरक्षित विकल्प है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने इंजन संचालन के दौरान संभावित तकनीकी खामियों, जैसे मानसिक घर्षण, इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट, धुआं या तापमान बढ़ने की स्थिति में प्रारंभिक स्तर पर सतर्क होकर सुरक्षा उपाय लागू करने पर ज...