जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर हर दिन दर्जनभर ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं, जबकि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में दावा किया है कि ट्रेनों की परिचालन स्थिति सुधरी है और 80 से 90 प्रतिशत ट्रेनें समय पर चल रही हैं। दूसरी ओर, टाटानगर में रविवार को भी नौ ट्रेनें देरी से पहुंचीं। इनमें बक्सर-बिलासपुर एक्सप्रेस, आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, मुंबई से कुर्ला और गीजांजलि एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी और इस्पात एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें देर से आईं। स्थिति यह है कि कई रात की ट्रेनें आठ से दस घंटे की देरी से टाटानगर पहुंचती हैं। यात्रियों का आरोप है कि चक्रधरपुर मंडल में मालगाड़ियों को प्राथमिकता दी जाती है, जिसके कारण यात्री ट्रेनों को छोटे स्टेशनों या आउटर पर रोक दिया जाता है। लेट चलने वाली ट्रेनों को...