जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- चक्रधरपुर मंडल में यूनियन की ओर से 13 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को टाटानगर रेलवे के क्रू एंड गार्ड लॉबी में धरना प्रदर्शन किया गया। मेंस यूनियन के चक्रधरपुर मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रनिंग कर्मचारी रेलवे की रीढ़ हैं, लेकिन उन्हें सुविधाएं देने में रेलवे भेदभाव करता है, जो उनके लिए घातक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि यूनियन की प्रमुख मांगों में सभी लोको में शौचालय और एसी लगाने, सहायक लोको पायलट को भी जोखिम भत्ता देने, इंजन में एफएसडी फीड कर सीसीवीआर हटाने, रनिंग कर्मचारी से लॉन्ग ऑवर्स ड्यूटी कराना बंद करने, पैसेंजर ट्रेन में अधिकतम 6 घंटे और मालगाड़ी में अधिकतम 8 घंटे ड्यूटी का समय निर्धारित करने, बढ़े हुए माइलेज रेट का एरियर के साथ भुगतान करने, रनिंग कर्मचारी को साप्ताहिक 46 घंटे विश्राम देने, ड...